PM Ujjwala Yojana 2.0 2025 – Apply, KYC, Subsidy, Documents, Eligibility – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की पूरी जानकारी

‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (PMUY) के माध्यम से जरुरतमन्द परिवार को एलपीजी गैस का स्वच्छ रसोई ईंधन मुफ़्त मे उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस योजना मे लाभार्थी को मुफ़्त मे LPG गैस कनेक्शन, गैस स्टोव और पहला गैस रीफिल मुफ़्त मे दिया जाता हैं। तथा साल में दो बार गैस रिफिल फ्री में होता है। और ₹200 से ₹450 तक की राज्यवार अलग अलग गैस रिफिल सब्सिडी भी दिया जाता है। (हालांकि यह लाभ राज्यवार अलग अलग हो सकता हैं तथा समय के साथ इसमे बदलाव भी आ सकते हैं।)

भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी।

2019 तक इस योजना के पहले चरण मे 8 करोड़ परिवार ने गैस कनेक्शन का लाभ उठाया था।

अभी दूसरा चरण चल रहा है, जिसमे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी ने लाभ उठा लिया है!

इसके अंतर्गत आप इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस कंपनी के LPG कनेक्शन ले सकते हैं।

10 crore+ family beneficiaries
10 करोड़ से ज्यादा परिवार लाभार्थी

Pradhanmantri Ujjwala Yojana का संचालन भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) द्वारा किया जा रहा है।

Table of Contents

PM Ujjwala – हर घर सशक्त

पीएम उज्ज्वला योजना की मुख्य जानकारी

योजना का प्रकारकेन्द्रीय
लाभपात्र महिला आवेदक के परिवार को मुफ़्त मे एलपीजी गैस कनेक्शन, चूल्हा और रीफिल सब्सिडी
लागूसभी राज्य
प्रारंभ वर्ष 2016
अंतिम वर्ष
कुल लाभार्थी10.3 करोड़ (दिसम्बर 2024 तक)
बजेट प्रावधान₹12,000 करोड़ (वर्ष 2024-25 के लिए)
कुल बजट व्यय₹1,05,000 करोड़ (वर्ष 2016 से 2024 तक)1
आधिकारिक वेबसाइटpmuy.gov.in
  1. *अनुमानित आंकड़ा (Estimated Figure) ↩︎

आवेदन की प्रक्रिया – Apply for Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2.0

इस योजना मे आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है, 1) Online पोर्टल के द्वारा और 2) LPG गैस वितरक एजेंसी के द्वारा

दोनों प्रकारिया का विवरण नीचे मुजब है।

1) ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि अअ ऑनलाइन आवेदन करना है तब आवेदक को निम्न स्टेप को फॉलो करके आवेदन करने की आवश्यकता होगी–

स्टेप्स,

1. सबसे पहले भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) के द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ में जाना होगा।

PM ujjwala application step 1 mobile
Apply for New Ujjwala 2.0 Connection
PM ujjwala application step 1
Apply for New Ujjwala 2.0 Connection

2 आपको इस वेबसाइट के होम पेज में जाकर मेनू में जाते हैं तब आपको ‘Apply for New Ujjwala 2.0 Connection‘ का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा। अथवा या लिंक से सीधा जा सकते हैं। लिंक: https://pmuy.gov.in/ujjwala2.html

• अब आपको “Click Here” to apply for New Ujjwala 2.0 Connection में क्लिक करना होगा।

PM ujjwala application step 2

• इसके बाद आप अब आपके सामने सभी गैस कंपनियों (Indane, Bharat gas & HP gas) के नाम आ जाता है, आप अपने पसंद अनुसार किसी भी कंपनी का कनेक्शन लेने के लिए क्लिक कर सकते हैं।

PM ujjwala application step 3 choose gas company
Choose any one gas company of your preference

(कृपया इस बात का ध्यान रखें: आगे के चरण मे PM Ujjwala कनेक्शन और regular कनेक्शन मे आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसी ही है। –

तो आपको ध्यान रखना है जहां भी आवेदन के लिए दो ऑप्शन दिए हैं ‘Regular Connection’ और ‘Ujjwala Connection’ वहाँ ‘Ujjwala Connection वाले विकल्प को चुनना है।)

किसी भी गैस कंपनी को आपने सिलेक्ट किया हो, सबसे पहले रेजिस्ट्रैशन मे आपके नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।

(आवेदन करने के लिए तीनों कंपनी की प्रक्रिया का विवरण आगे किया हुआ है।)

फिर PM Ujjwala का आवेदन फॉर्म मे आपको निम्नलिखित माहिती दर्ज करनी होगी,

  • आधार कार्ड,
  • नाम,
  • जन्म दिनांक,
  • जाति,
  • राशन कार्ड (यह वैकल्पिक हो सकता है),
  • Address,
  • बैंक अकाउंट की माहिती,
  • LPG bottle कनेक्शन की size (Kg)
  • परिवार के सदस्य की माहिती

तथा आपको आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण (Address proof), पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशान कार्ड जैसे दस्तावेज की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी रहेगी।

अब तीनों कंपनी की प्रक्रिया मे क्या तफ़ावत है और केसे आवेदन करना है वह बता देता हुँ।

अगर आपने Indane Gas सिलेक्ट किया है तो,

• अगर आपने Indane gas सिलेक्ट किया है अगले चरण मे ‘Register now’ पे क्लिक करें। और बहन जरूरी डिटेल्स (नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी) फिल करके अपना अकाउंट बनाए और आवेदन फॉर्म भर दें।

In case of selecting Indane gas company for pm ujjwala
Indane Gas सिलेक्ट किया है तब
Pm ujjwala start registration with Indane gas
Indane Gas – register with basic details

अगर आपने Bharat Gas सिलेक्ट किया है तो,

• अगर आपने Bharat gas सिलेक्ट किया है तो अगले चरण मे “Ujjwala 2.0 New Connection” को सिलेक्ट करके आपको अपने राज्यवार और जिल्लावार गैस एजेंसी का नाम देखके उनमे से एक को सिलेक्ट करके, आगे अपना मोबाईल नंबर को वेरफाइ करके अकाउंट बनाए और बाद मे आवेदन फॉर्म भर दे।

In case of Bharat gas company selection - Select Ujjwala 2.0 connection an State-district to see agency list in your area
Select Ujjwala 2.0 connection an State-district
Select Bharat gas agency in your area step 5
Select Bharat gas agency in your area
Select Bharat gas agency in your area step 6
verify mobile number

अब आपको अपना मोबाईल नंबर सत्यापित करके फॉर्म मे माहिती दर्ज कार देनी है।

अगर आपने HP Gas सिलेक्ट किया है तो,

• अगर आपने HP gas सिलेक्ट किया है तो अगले चरण मे ‘Register for LPG connection‘ पर क्लिक करें। अगले चरण मे “Ujjwala Beneficiary Connection” को सिलेक्ट करके अपनी नजदीकी HP gas agency को नाम से या लोकैशन से खोजे। और बाद मे अपनी पसंदीदा agency को सिलेक्ट करके आवेदन फॉर्म को भर दें।

In case of HP gas selection
Register for LPG connection HP Gas
select HP Gas agency for Ujjwala connection
Search and select nearby HP gas agency for Ujjwala registration

• उज्ज्वला योजना कनेक्शन के आवेदन फॉर्म मे अब आप ज़रूरी मांगे हुए आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके (स्कैन फोटो कॉपी) अपलोड कर दे और फॉर्म को सबमिट कर दे।

PM Ujjwala form
PM Ujjwala form

आवेदन फॉर्म को सबमिट करते ही आपको आवेदन क्रमांक (Reference number) मिल जाएगा।

और आपको यह माहिती से भरा हुआ आवेदन फॉर्म को प्रिन्ट कर ले, और अपनी चुनी हुई गस्ट वितरत एजेंसी पर जाकर जमा कर दे। कृपया आपने आवेदन के समय अपलोड किए हुए दस्तावेज की एक-एक कॉपी भी साथ मे रखे।

आपके आवेदन की स्वीकृति होने पर गैस वितरक कंपनी से तकनीशियन आपके घर पर आएगा और तकनीकी जांच पड़ताल के बाद गैस कनेक्शन के साथ चूल्हे को इंस्टॉल कर देगा।

2) ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप्स,

1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए 4 फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल ले। आपको यह फॉर्म गैस वितरक की ऑफिस से भी मिल जाएंगे।

आवेदन फॉर्म की सूची:

Ujjwala KYC फॉर्म : 1) हिन्दी फॉर्म डाउनलोड लिंक 2) English form download link

Supplementary KYC फॉर्म: फॉर्म डाउनलोड लिंक

स्व घोषणा पत्र (औपनिवेशिक के लिए ही): फॉर्म डाउनलोड लिंक

2. आब आप यह सब फॉर्म मे अपनी निजी जानकारी, बैंक अकाउंट की जानकारी, पसंदीदा LPG गैस वितरक (Indane, Bharat gas और HP gas) जैसी माहिती भर दीजिए तथा अपना पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जोड़ दीजिए।

3. अब यह दस्तावेज से जुड़ा फॉर्म निकटतम गैस वितरक एजेंसी के पास जमा कर दें।

अब गैस वितरक कंपनी से तकनीशियन आपके घर पर आएगा और तकनीकी जांच पड़ताल के बाद गैस कनेक्शन के साथ चूल्हे को इंस्टॉल कर देगा।

पात्रता

• इस योजना मे लाभ उठाने के लिए परिवार की महिला के नाम से ही आवेदन हो सकता है।

• आवेदक महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

• महिला के परिवार का वार्षिक आय, ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है तब ₹1,00,000/- और शहरी क्षेत्र में निवास करती है तब ₹2,00,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।

• परिवार मे पहले से LPG गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

• आवेदक महिला को SECC 2011 list के तहत पात्र होना चाहिए।

• आवेदक का परिवार 14 सूत्रीय घोषणा के अनुसार गरीब परिवार हो।

• आवेदक महिला अनुसूचित जाति या फिर अनुसूचित जनजाति, वनवासी, अधिकांश पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), चाय तथा पूर्व-चाय बागान जनजातियों आदि परिवारों से संबंधित हो।

• नदी द्वीपों में रहने वाले लोगों लाभार्थी बन सकते हैं। (लेकिन लाभार्थी सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।)

• आवेदक महिला अगर प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) मे लाभार्थी है या इसका पूर्व लाभ लिया हो।

• ऐसी महिला जो सरकारी नौकरी कर रही है वह अपात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (असम और मेघालय के लिए आवश्यक नहीं है।)
  • निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • राशन कार्ड या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य पारिवारिक दस्तावेज़ या जिला प्रशासन से दस्तावेज जो घरेलू संरचना का विवरण दे रहा है
  • परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड जो परिवार के राशन कार्ड या वैसे समकक्ष दस्तावेज मे सूचीबद्ध है
  • बैंक खाता का विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पात्रता मानदंड मे सूचीबद्ध योजना मे लाभार्थी होने का सहायक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व घोषणा पत्र (दूसरे स्थान या राज्य से आए निवासी लोग के लिए ही)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि।

ऊपर दिए हुए दस्तावेजों की सूची मे से मुख्यतः पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पारिवारिक माहिती से संबंधित प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण और सम्पर्क माहिती की आवश्यकता होगी। बाकी के दस्तावेज आवेदक की परिस्थिति को देखते हुए जरूर होने पर जोड़ने होंगे।

मदद

वर्तमान समय में यदि आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित समस्या का सामना कर रहे है तब LPG emergency टोल फ्री नंबर 1906, 18002333555 तथा उज्ज्वला हेल्पलाइन 18002666696 नंबर पर कॉल कर सकते है।

इस योजना के संबंधी शिकायत करने के लिए आप शिकायत पोर्टल – https://www.mopnge-seva.in – पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण प्रश्न

उज्ज्वला योजना मे सब्सिडी कैसे मिलेगी?

सरकार द्वारा जारी की हुई गैस रिफिल सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट मे जमा हो जाएगी।

गैस रीफिल ऑर्डर के बाद यह सब्सिडी जमा होने मे कुछ दिन लग सकते है।

यदि महिला के नाम पर कोई बैंक खाता नहीं है, तो क्या वह अपने पति या पिता के बैंक खाते का विवरण दे सकती है?

नहीं, बैंक अकाउंट आवेदक महिला के नाम का ही होना चाहिए।

निवास प्रमाण पत्र के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

निवास प्रमाण के दस्तावेज की सूची:

आधार कार्ड, रेन्ट अग्रीमेंट, सरकार द्वारा जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र जिसमें पता शामिल हो, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासबुक/डाकघर खाता विवरण, पानी का बिल (पिछले 3 महीनों में जारी), बिजली का बिल (पिछले 3 महीनों में जारी), बीमा पॉलिसी, बैंक द्वारा जारी लेटरहेड पर हस्ताक्षरित पत्र जिसमें फोटो हो, पता सहित फोटो पहचान पत्र/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी फोटो सहित हस्ताक्षरित पत्र, शस्त्र लाइसेंस, फोटो सहित SSLC बुक, नरेगा जॉब कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड, किसान पासबुक, पंजीकृत लीज/बिक्री/किराया अनुबंध, डाक विभाग द्वारा जारी पता कार्ड जिसमें फोटो हो, राज्य/संघ शासित प्रदेश सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी किया गया
विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या विकलांगता पहचान पत्र, स्व-घोषणा (केवल बाहर के निवासी लोगों के लिए)

अगर आप आधार कार्ड के अड्रेस पर ही गैस कनेक्शन ले रहे है तो निवास प्रमाण और पहचान प्रमाण दोनों के लिए सिर्फ आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है।

अगर गैस कनेक्शन का अड्रेस आधार कार्ड के अड्रेस से अलग है तो जहां कनेक्शन ले रहे है उस पत्ते का प्रमाण पत्र अलग से जोड़ना होगा। उसके लिए ऊपर दी गई सूची मे से कोइ भी दस्तावेज जोड़ सकते है।

पहचान प्रमाण पत्र के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

पहचान पत्र (Proof of Identity) मे सिर्फ आधार कार्ड को ही स्वीकार किया जाएगा। (आसाम और मेघालय राज्य के अलावा)

उज्जवला योजना में केवाईसी क्या है?

KYC आवेदक के आधार कार्ड के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया है। जो आवेदक के बॉयोमीट्रिक (जैसे फिंगगर्प्रिन्ट) स्कैन या आधार से जुड़े मोबाईल नंबर पर से OTP सत्यापन से किया जाता है।

क्या उज्जवला योजना में केवाईसी अनिवार्य है?

हाँ, उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए केवायसी अनिवार्य है।

क्या उज्ज्वला योजना सिर्फ बीपीएल के लिए है?

नहीं, उज्ज्वल योजना का लाभ इनमे से कोइ भी केटेगरी मे आनेवाली महिला ले सकती है जैसे, एससी, एसटी, सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की लाभार्थी, अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) की लाभार्थी, वनवासी, चाय और पूर्व-चाय बागान की जनजातियां, द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले परिवार, एसईसीसी मे आनेवाले परिवार या 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार आनेवाला कोई भी गरीब परिवार।

क्या उज्ज्वला योजना मे आवेदन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है?

आवेदन के लिए राशन कार्ड की जगह राज्य सरकार द्वारा जारी कोइ भी पारिवारिक दस्तावेज जोड़ सकते है जिसमे परिवार के सभी सदस्य के नाम हो। जैसे मध्य प्रदेश में समग्र आईडी, उत्तर प्रदेश का परिवार रजिस्टर, राजस्थान में भामाशाह कार्ड, हरियाणा का परिवार पहचान पत्र, आंध्र प्रदेश का चावल कार्ड वगरह जैसे कोइ भी राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित विशिष्ट कार्ड।

क्या पत्नी और पति दो गैस कनेक्शन ले सकते हैं?

नहीं, उज्ज्वल योजना से गैस कनेक्शन सिर्फ महिला के नाम से ही ले सकते है।

परिवार मे एक से ज्यादा वयस्क महिला होने पर क्या एक से ज्यादा गैस कनेक्शन ले सकते है?

नहीं, इस योजना मे एक निवास स्थान पर सिर्फ एक महिला के नाम से ही आवेदन हो सकता है और गैस कनेक्शन लिया जा सकता है।

अगर परिवार का विभाजन होने पर राशन कार्ड या समकक्ष पारिवारिक दस्तावेज मे निवास का पत्ता इस योजना के द्वारा लिए हुए पिछले कनेक्शन से अलग है तो फिर आप यह परिवार को पिछले कनेक्शन से डी सीडिंग करवा के आपके परिवार के नए निवास पर नया कनेक्शन ले सकते है।

इसके लिए आपको वितरक एजेंसी के पास जा कर नए पत्ते वाला राशन कार्ड या समकक्ष पारिवारिक दस्तावेज और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

एलपीजी गैस बोतल रीफिल कैसे करवाएं?

Indane gas, Bharat gas और HP gas ये तीनों कंपनी से आप SMS, miss call या whatsapp के द्वारा सिलिन्डर refill बुक कर सकते हैं।

आप UPI apps के द्वारा भी refill cylinder बुक कर सकते हैं।

SMS, Missed call और Whatsapp से बुक करने कके नंबर जानकारी निम्नलिखित है।

Indane gas:
SMS: 7718955555
Missed call: 8454955555
Whatsapp: 7588888824

Bharat gas:
SMS: 7715012345, 7718012345
Missed call: 7710955555
Whatsapp: 1800224344

HP gas:
SMS: Different number statewise
Missed call: 9493602222
Whatsapp: 9222201122

महत्वपूर्ण लिंक:

उज्ज्वला योजना मे फिर से KYC करने हेतु