उज्ज्वला योजना मे दूसरी बार केवाईसी कराने की भी जरूरत पड़ सकती है अगर अगर आपके परिवार मे नया सदस्य जुड़ा है, आवेदन के समय परिवार मे कोइ सदस्य Minor (18 वर्ष से कम उम्र का) था और अब वयस्क होने पर राशन कार्ड या पारिवारिक दस्तावेज अपडेट किया है या फिर राशन कार्ड या पारिवारिक दस्तावेज मे लाभार्थी की या परिवार के सदस्य की माहिती मे बदलाव किया है।
तब आपको इस PMUY योजना मे मिलने वाले लाभ को जारी रखने के लिए आपको फिर से केवाईसी कराना आवश्यक है।
अगर आवेदक और आवेदक के परिवार की केवाईसी डिटेल्स लैटस्ट नहीं है तो आप इस योजना के तहत लाभ से वंचित रह सकते है। इसलिए ऐसा होने पर आप तुरंत केवाईसी करे।
उज्ज्वला योजना मे केवाईसी की प्रक्रिया – KYC process for Ujjwala Yojana
केवाईसी करने के लिए आप नीचे दिए गए केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिन्ट कर लीजिए।
उज्ज्वला केवाईसी फॉर्म (हिन्दी): डाउनलोड लिंक
Ujjwala KYC form (English): Download Link
अब KYC फॉर्म मे मुख्य आवेदक और परिवार के सभी सदस्य की लैटस्ट जानकारी भर दीजिए।
तथा आप आवेदक का और परिवार के सदस्य के निम्न लिखित ज़रूरी दस्तावेज भी जोड़ दीजिए।
KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची:
- आधार कार्ड (असम और मेघालय के लिए आवश्यक नहीं है।)
- निवास प्रमाण के लिए आधार कार्ड या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अन्य आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य पारिवारिक दस्तावेज़ या जिला प्रशासन के द्वारा अनुमोदित दस्तावेज जिसमे घरेलू संरचना का विवरण हो।
- परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड जो परिवार के राशन कार्ड या वैसे समकक्ष दस्तावेज मे सूचीबद्ध है।
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आवेदक पात्र पात्रता सूचित जाति के अंदर आने पर आवेदन के लिए पात्र है)
- पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक महिला का)
- स्व घोषणा पत्र (दूसरे स्थान या राज्य से आए निवासी लोग के लिए ही)
अब यह यह फॉर्म और जोड़े हुए दस्तावेज, आपने जिस भी गैस कंपनी की एजेंसी से कनेक्शन लिया है (जैसे इंडेन गैस, भारत गैस या एचपी गैस) वहाँ जा कर जमा कर दीजिए।
अब गैस एजेंसी द्वारा आवेदक और आवेदक परिवार की KYC की माहिती अपडेट की जाएगी।
एक बार KYC अपडेट हो जाने पर आपको फिर से लाभ प्राप्त होने जारी हो जाएंगे।